डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन में की भारत की तारीफ, कहा-लाखों लोग गरीबी से आ रहे है बाहर
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: दुनिया के 193 देश संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में शिरकत करने के लिए इकट्ठा हो चुके हैं। यूएजीए के मंच से जहां एक तरफ वो अपने विचारों को दुनिया और सदस्य देशों के सामने रखेंगे. इसी कड़ी में आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लाखों लोग भारत में गरीबी से बाहर आ रहे है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में सऊदी अरब, पोलैंड और इजराइल की भी तारीफ की. इससे पहले सोमवार को कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को गले लगाया और राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया.

इस दौरान सुषमा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से शुभकामनाएं लेकर आई हैं तब ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजिएगा.' यह भी पढ़े-जब सुषमा स्वराज से बोले डोनाल्ड ट्रंप- I Love India,पीएम मोदी के लिए कही यह बात...

ज्ञात हो कि यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शरीक हुई. इसकी अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की.