संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे का हाल-चाल पूछा. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में विश्व के 193 देश शिरकत करने के लिए इकट्ठा हो चुके हैं. वहीं भारत से सुषमा स्वराज शामिल हुई हैं.
भारतीय राजनयिक सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम के सपाप्त होने पर राष्ट्रपति ट्रंप उतर के निचे आए और अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया. मिलने पर ट्रंप ने कहा 'मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन भेजिएगा.' वहीं सुषमा स्वराज ने कहा कि वे पीएम मोदी जी की शुभकामना संदेश लेकर आई हैं.
"I love India, give my regards to my friend PM Modi," US President Donald Trump told EAM Sushma Swaraj as the two exchanged pleasantries during a high-level event on counter-narcotics in New York on Monday: Diplomatic sources (Pic source: UN Web TV) pic.twitter.com/ofBP35lLzc
— ANI (@ANI) September 25, 2018
वहीं इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से मुलाकात कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशो के बीच संबंधों को और भी मजबूत करने की बात पर जोर दिया. उन्होंने माना दोनों देशो की दोस्ती को नई राह मिलेगी.