सियोल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) ने रविवार सुबह को मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए हो रही है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे रिश्तों में कड़वाहट बरकरार रह सकती है. दरअसल व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी स्टेफनी ग्रिशम (Stephanie Grisham) से उत्तर कोरिया के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी और धक्कामुक्की की है.
फॉक्स न्यूज के मुताबिक असैन्य क्षेत्र में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिले. जब ट्रंप और किम की मुलाकात हो रही थी, तभी उत्तर कोरियाई सुरक्षाकर्मियों ने व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी और धक्कामुक्की की. आपको बता दें कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात कर प्योंगयांग की जमीन पर कदम रखने वाले डोनाल्ड ट्रंप पहले मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए है.
This is the moment White House Press Secretary Stephanie Grisham got into a scuffle with North Korean security guards who were blocking US journalists pic.twitter.com/WSBkdDw17g
— Edward Hardy (@EdwardTHardy) June 30, 2019
Fox News reports White House Press Secretary Stephanie Grisham roughed up by North Korea security guards during US President Donald Trump-North Korean Leader Kim Jong-un meet. pic.twitter.com/VHMPAWIJ4M
— ANI (@ANI) June 30, 2019
समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर आए ट्रंप सबसे पहले सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) की ओर बढ़े, जो पनमुनजोम गांव को अलग करती है, जिसे संयुक्त सुरक्षा क्षेत्र भी कहा जाता है. तभी किम आए और ट्रंप को साथ ले गए. दोनों ने हाथ मिलाया और सीमा रेखा को एक साथ उत्तरी क्षेत्र में पार किया.
A SURREAL, CHAOTIC DMZ SCENE via live TV feed: AP photog Susie Walsh yelling for Asian press to get out of historic shot, Tucker Carlson calmly videotaping, WH wrangler Hannah Salem running around, KJU cracking up, Trump trying to look dignified, relieved Kim didn’t stand him up. pic.twitter.com/RyNM9Gsszp
— Jennifer Jacobs (@JenniferJJacobs) June 30, 2019
ट्रंप ने मीडिया से कहा, "दोनों कोरियाई देशों को बांटने वाली रेखा को पार करना उनके लिए सम्मान की बात है." जबकि किम ने इसे 'एक ऐतिहासिक क्षण' माना. वहीं ट्रंप ने किम को अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किम ने अमेरिका आने के लिए हामी भरी है या नहीं.