Donald Trump Health Update: कोरोना से संक्रमित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले-मुझे अब काफी बेहतर लग रहा है, हमें अमेरिका को महान बनाना है
पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जब तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में नहीं आती है जिससे राहत नहीं मिलने वाली है. इसी कड़ी में अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल कोरोना से संक्रमित पाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तबियत में थोड़ा सुधार हुआ है. उन्होंने अपने स्वास्थ की जानकारी खुद दी है.
वाशिंगटन, 4 अक्टूबर. पूरी दुनिया में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जब तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में नहीं आती है जिससे राहत नहीं मिलने वाली है. इसी कड़ी में अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल कोरोना से संक्रमित पाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Health Update) की तबियत में थोड़ा सुधार हुआ है. उन्होंने अपने स्वास्थ की जानकारी खुद दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना संक्रमित का वाल्टर रीड अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी दौरान अपनी स्वास्थ को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अब काफ़ी बेहतर लग रहा है. हम सभी मुझे वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मुझे वापस आना होगा क्योंकि हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना है. यह भी पढ़ें-Donald Trump and Melania Trump Test Positive For COVID-19: उत्तर कोरिया के समक्षक किम जोंग-उन ने की डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
ANI का ट्वीट-
वहीं इससे पहले शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि आने वाले 48 घंटे बहुत अहम है. साथ ही यह भी बताया गया था कि उन्हें अब बुखार नहीं है. ट्रंप का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है यह भी बताया था.