हाल ही में वियतनाम में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब डॉक्टरों ने एक व्यक्ति की बड़ी आंत से 26 इंच लंबी बाम मछली (ईल) निकाली. इस व्यक्ति ने जीवित मछली को अपने गुदा में जबरन डाल लिया था, जिससे उसे असहनीय पीड़ा होने लगी.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जुलाई को इस व्यक्ति ने दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वियतनाम के हनोई स्थित वियेट डुक अस्पताल में उसकी जांच की गई. एक्स-रे स्कैन में यह पाया गया कि मछली ने व्यक्ति की बड़ी आंत में काटने की कोशिश की थी.
सर्जरी का चुनौतीपूर्ण कार्य
डॉक्टरों ने पहले गुदा के माध्यम से मछली को निकालने की कोशिश की, लेकिन मछली के साथ एक नींबू भी फंसा हुआ था, जिससे यह प्रयास असफल रहा. इसके बाद डॉक्टरों को व्यक्ति के पेट में चीरा लगाकर फोर्सेप्स की मदद से मछली को निकालना पड़ा.
Doctors pull 26-inch EEL out of a man's backside after he forced the live creature into his anus (along with a lemon)… and it started to bite his large intestine https://t.co/6L8rp35N4A pic.twitter.com/IEitSKfY9j
— Daily Mail Online (@MailOnline) July 31, 2024
मेडिकल टीम ने नींबू को गुदा के माध्यम से वापस निकालने के बाद व्यक्ति की आंत की मरम्मत की और उसके पेट से बहने वाले मल पदार्थ को साफ किया. डॉक्टरों ने बताया कि अगर तुरंत इलाज नहीं किया जाता तो व्यक्ति की जान भी जा सकती थी.
चिकित्सीय चेतावनी
अस्पताल के उप निदेशक डॉ. ले न्हाट हुई ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी जीवित जानवर को व्यक्ति के गुदा से निकाला है. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि ऐसे खतरनाक काम से बचना चाहिए क्योंकि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
अन्य घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब डॉक्टरों को किसी व्यक्ति के अंदर से ईल निकालनी पड़ी हो. मार्च में, वियतनाम के क्वांग निन्ह प्रांत में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को भी इसी प्रकार की समस्या हुई थी, जब उसने पेट दर्द की शिकायत की थी और एक्स-रे में उसकी बड़ी आंत में एक जीवित ईल मिली थी. डॉक्टरों का मानना है कि लोगों को इस प्रकार के जोखिम भरे और अविवेकपूर्ण कार्यों से बचना चाहिए.