Iran Attacks Israel: इजरायल और ईरान के बीच जंग के हालात बने हुए हैं. ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया है. इस तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई झूठी खबरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेतन्याहू ईरान के हमले से डरकर बंकर में भाग रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भागते हुए दिखाया जा रहा है.
वीडियो को ईरानी समर्थक यूजर्स द्वारा यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि नेतन्याहू, ईरान के मिसाइल हमले से डरकर बंकर में छिपने के लिए भाग रहे हैं. यह वीडियो 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर खूब वायरल हो रहा है.
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तेल अवीव में बंकर ढूंढने के लिए भागा." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ईरान के हमले के बाद नेतन्याहू मौत के डर से बंकर में छिपे हुए."
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
😂 Netanyahu runs to bunker after Iranian missile launch pic.twitter.com/MRny0MflE5
— Newspaper articles collection (@NewsArticleColl) October 1, 2024
बेंजामिन नेतन्याहू का वीडियो हुआ वायरल
One of the most memorable scenes from Israel - Netanyahu flees to the bunker! pic.twitter.com/uAlcIwi87T
— S p r i n t e r (@SprinterFamily) October 1, 2024
सच्चाई क्या है?
यह वीडियो ईरान के मिसाइल हमले के बाद का नहीं है, बल्कि तीन साल पुराना है. दरअसल, यह वीडियो दिसंबर 2021 का है, जब बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल की संसद नेसेट में वोटिंग के लिए भागते हुए जा रहे थे. यह वीडियो उस वक्त उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "मुझे हमेशा आपके लिए चुनाव लड़ने पर गर्व है. यह आधे घंटे पहले नेसेट में लिया गया था."
ये है बेंजामिन नेतन्याहू का खुद शेयर किया हुआ वीडियो
אני תמיד גאה לרוץ בשבילכם. 🇮🇱💪🏻
צולם לפני חצי שעה בכנסת pic.twitter.com/Tk386NOKU5
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) December 13, 2021
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी भ्रम फैलाया जा रहा है. एक्स प्लेटफॉर्म ने भी कई पोस्ट पर फेक न्यूज का टैग जोड़ा है और साफ किया है कि यह वीडियो 14 दिसंबर 2021 का है, जब नेतन्याहू संसद के गलियारों में भाग रहे थे. यह किसी भी हाल में ईरानी हमले से संबंधित नहीं है.