![डेमोक्रेट एलिजाबेथ वॉरेन ने 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत की डेमोक्रेट एलिजाबेथ वॉरेन ने 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/02/41b552c4e9b1ae566066df3e38ffcbdd-1-380x214.jpg)
वॉशिंगटन: डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन (Elizabeth Warren) ने 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. सिन्हुआ के अनुसार, वॉरेन ने शनिवार को मैसाचुसेट्स के लॉरेंस में एक समारोह में अपनी दावेदारी की आधिकारिक घोषणा की.
अपने भाषण में उन्होंने कहा, "हमें वॉशिंगटन के सम्पन्न और बड़े लोगों से संपर्क रखने वालों के हाथों से ताकत को छीन कर वापस उन लोगों के हाथों में रखना है, जिनके हाथों में इसे होना चाहिए." वॉरेन का चुनाव प्रचार अभियान आर्थिक समानता और सरकारी जवाबदेही पर आधारित होगा.
यह भी पढ़ें: अमेरिका-भारत सीईओ मंच के अमेरिकी सदस्यों का ऐलान, Indo-US संबंधों को मजूबत बनाने पर होगा विचार-विमर्श
69 वर्षीय वॉरेन 2013 से सीनेट में मैसाचुसेट्स का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. पिछले साल नवंबर में, उन्होंने ऊपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से जीत हासिल की थी.