Dell layoffs: गुगल, माइक्रोसॉफ्ट के बाद Dell में भयंकर छंटनी, 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
अमेरिकी कंप्यूटर विक्रेता कंपनी डेल ने अपने 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है. HT न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल टेक्नोलॉजी का कहना है कि उसने लागत कम करने की व्यापक पहल के तहत अपने मैन पावर में कटौती की है. इससे कंपनी को कोई नुकसान नहीं होगा.
Dell layoffs: अमेरिकी कंप्यूटर विक्रेता कंपनी डेल ने अपने 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है. HT न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल टेक्नोलॉजी का कहना है कि उसने लागत कम करने की व्यापक पहल के तहत अपने मैन पावर में कटौती की है. इससे कंपनी को कोई नुकसान नहीं होगा. अब कंपनी केवल उतने ही लोगों को हायर करेगी, जितने की उसे जरूरत है. कंपनी बाहरी नियुक्तियों को सीमित करेगी और कर्मचारियों का पुनर्गठन शुरू करेगी.
डेल टेक्नोलॉजीज ने बताया कि फरवरी 2023 में उसके पास करीब 1 लाख 26 हजार कर्मचारियों थे, लेकिन कॉस्ट कटिंग के लिए उठाए गए फैसले के बाद यह संख्या 1 लाख 20 हजार हो गई है.
ये भी पढें: Ericsson Layoffs:Telecommunication Equipment बनानेवाली कंपनी Ericsson में 1200 कर्मचारियों की जाएगी जॉब
Dell ने 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला:
इससे पहले अक्टूबर 2023 में भी डेल ने कर्मचारियों की छंटनी की थी. इस भयंकर छंटनी के बाद डेल टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. उनके सामने नई नौकरी तलाशने का संकट भी खड़ हो गया है.