COVID-19 Updates: कोरोना वायरस महामारी का वैश्विक आंकड़ा पहुंचा 23.95 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.95 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 48.8 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि अब तक कुल 6.57 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर 23.95 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 48.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि अब तक कुल 6.57 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 239,573,207, 4,881,197 और 6,575,970,837 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों 44,766,965 और 721,562 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,020,730 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. यह भी पढ़े: केरल में आज COVID-19 के 9,246 नए मामले सामने आए, 96 लोगों की मौत

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,612,237), यूके (8,356,596), रूस (7,773,388), तुर्की (7,570,902), फ्रांस (7,174,580), ईरान (5,754,047), अर्जेंटीना (5,270,003), स्पेन (4,980,206), कोलम्बिया (4,977,043), इटली (4,709,753), जर्मनी (4,355,169), इंडोनेशिया (4,232,099) और मैक्सिको (3,738,749) है.

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (602,099), भारत (451,435), मैक्सिको (283,193), रूस (216,403), पेरू (199,746), इंडोनेशिया (142,848), यूके (138,647), इटली (131,461), कोलंबिया (126,759), ईरान (123,498), फ्रांस (118,111) और अर्जेंटीना (115,633) शामिल हैं.

Share Now

\