Coronavirus: इजरायली सेना में कोविड के मामले उच्चमतम स्तर पर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तेल अवीव, 14 जनवरी : इजरायल के रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि देश में सैनिकों के बीच सक्रिय कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या 1,506 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल फरवरी में महामारी के प्रकोप के बाद से यह इजरायली सेना का उच्चतम आंकड़ा है.

इजरायल की सेना में सक्रिय मामलों का पिछला रिकॉर्ड 1,430 था, जो 11 अक्टूबर 2020 को रिकॉर्ड किया गया था. 5 जनवरी को, आईडीएफ ने कोरोनोवायरस संक्रमण में हालिया वृद्धि को रोकने के प्रयास के तहत सैनिकों की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की. इस तरह के आदेश युद्धक इकाइयों, प्रशिक्षण ठिकानों और बंद इकाइयों के सभी सैनिकों पर लागू होते हैं, जहां सैनिक रात भर रहते हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus update: भारत में कोरोना के 16,946 नए मामले दर्ज

आईडीएफ ने यह भी नोट किया कि वर्तमान में 12,339 इजरायली सैनिक होम क्वारंटाइन में हैं. इजराइल में अब तक 510,000 से अधिक कोरोनोवायरस मामले सामने आ चुके हैं और यहां इससे 3,771 मौतें हो चुकी हैं.