नई दिल्ली: कोरोना महामारी की चपेट में लगभग पूरी दिया है. देश की हर सरकारें परेशान हैं कि इस महामारी को कैसे रोका जाए. क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) महामारी की वैक्सीन अब तक नही मिलने की वजह से जहां पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही हैं. वहीं इस महामारी से हजारों की संख्या में लोग हर दिन संक्रमित हो रहे है. नेपाल (Nepal) से खबर है कि इस महामारी से शुक्रवार को 24 घंटे में 448 नए मामले पाए गए है.
नेपाल स्वास्थ मंत्रालयके अनुसार पिछले 24 घंटे में जहां 448 नए मरीज पपाए गए हैं. वहीं इस महामारी से अबतक 16 लोगों की जान जा चुकी है. इस तरफ नेपाल में कोविड-19 महामारी को लेकर संख्या बढ़कर 5062 हो गई है. हालांकि दूसरे अन्य देश की अपेक्षा नेपाल में कोरोना के मामले कोरोना के मामले कम हैं. लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दूसरे अन्य देश की तरफ परेशान हैं.
448 new #COVID19 cases reported in Nepal in last 24 hours taking the total number of cases in the country to 5062, including 16 deaths: Nepal Health Ministry pic.twitter.com/4mgOAKIVpj
— ANI (@ANI) June 12, 2020
वहीं भारत में इस महामारी के मामले शुक्रवार को बढ़कर 2,97,535 हो गए हैं. जो दुनिया भर में कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर आ गया है क्योंकि यहां लगातार चौथे दिन 10,000 के करीब मामले सामने आए हैं जो ब्रिटेन से भी आगे है. वहीं इस महामारी से पूरी दुनिया में अब तक 424,325 लोगों की जान जा चुकी वहीं वही 7,622,030 लाख लोग चपेट में हैं. हालंकि कि इस महामारी से 3,860,338 लोग ठीक भी हुए हैं