Coronavirus Vaccine: वैज्ञानिकों ने की 69 दवाओं की पहचान, जो COVID-19 मरीजों के इलाज में हो सकते हैं कारगर
कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा सके, इसके लिए वैक्सीन पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसी बीच वैज्ञानिकों की एक टीम ने 69 दवाओं की पहचान की है, जो कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो सकते हैं. इन दवाओं में से कुछ का इस्तेमाल पहले से ही डॉक्टर कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों के इलाज में कर रहे हैं.
Coronavirus Vaccine: दुनिया के करीब 185 देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से जूझ रहे हैं, इसके लगातार बढ़ते खतरे से हर कोई डरा हुआ है. कोरोना वायरस से निपटना दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है और विश्व में मरने वालों की तादात तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) की चपेट में आकर अब तक दुनिया भर में 14,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है. वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की टीम इस महामारी का तोड़ निकालने के लिए युद्ध स्तर पर डटी हुई है. कोविड-19 (COVID-19) मरीजों का इलाज किया जा सके, इसके लिए वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसी बीच वैज्ञानिकों की एक टीम ने 69 दवाओं की पहचान की है, जो कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो सकते हैं.
इन दवाओं में से कुछ का इस्तेमाल पहले से ही डॉक्टर कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों के इलाज में कर रहे हैं. कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिए दवाओं की लिस्ट वेबसाइट बायोरेक्सिव (bioRxiv) पर प्रकाशित एक अध्ययन में जारी की गई है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: अगर आपमें दिखाई दे रहे हैं COVID-19 के लक्षण तो जानें ऐसी स्थिति में क्या करें और क्या नहीं?
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद वैक्सीन विकसित करने के लिए कोरोना वायरस के जीन के अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने इसे SARS-CoV-2 भी कहा है. अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के 29 जीनों में से 26 की जांच की, जो वायरल प्रोटीन का प्रत्यक्ष रूप से उत्पादन करते हैं. उन्होंने यह भी पाया कि कोरोना वायरस 332 मानव प्रोटीन को टार्गेट करते हैं और उनमें से कुछ को मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने और दोहराने की जरूरत होती है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, शोधकर्ताओं के दल ने आखिर में 24 दवाओं की पहचान की, जिन्हें खाद्य और औषधि प्रशासन ने कैंसर (Cancer), पार्किंसंस (Parkinson’s), हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) जैसे रोगों के इलाज के लिए स्वीकृत किया था. दवाइयों की लिस्ट में हेलोपेरिडोल (haloperidol) शामिल है जिसका उपयोग सिजोफ्रेनिया (schizophrenia) के इलाज में किया जाता है, मेटफॉर्मिन (metformin) का उपयोग टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes Type 2) से पीड़ित लोग करते हैं. इसमें एंटीबायोटिक्स भी शामिल है जो सेलुलर मशीनरी को प्रोटीन बनाने के लिए इस्तेमाल करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Impact: अगर आप इस बीमारी से हैं पीड़ित तो आपको भी कराना होगा COVID-19 टेस्ट
दवाइयों की इस लिस्ट में क्लोरोक्वीन (Chloroquine) भी शामिल है, जो मलेरिया का कारण बनने वाले एकल परजीवी को मारता है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें मरने वालों की संख्या 14,654 से ज्यादा हो गई है. वहीं इटली में रविवार को मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,476 हो गया, जिसके बाद यह कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश बन गया है.