इस्लामाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने पूरा दमखम लगा दिया है. इसके बावजूद जानलेवा वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1000 के पार चली गई है. जबकि सात लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. हालांकि पूरे पाकिस्तान को लॉकडाउन नहीं किया गया है.
पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है. पाकिस्तान का सिंध प्रांत इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कम से कम 410 मामलों की पुष्टी हो चुकी है. सिंध के बाद पाकिस्तान का पंजाब प्रांत कोरोना वायरस की जद में सबसे ज्यादा है. कोरोना का कहर: लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ना- अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, होगी 2 साल की जेल
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध में तीन और बलूचिस्तान में तीन नए मामले सामने आए हैं. गिलगित बाल्टिस्तान और इस्लामाबाद में एक-एक नया मामला सामने आया है. जिसके बाद पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1,000 हो गई है.
The total number of #Coronavirus cases has risen to 1000 in Pakistan including 7 deaths: Pakistan Government pic.twitter.com/C901FjvDUo
— ANI (@ANI) March 25, 2020
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए सेना को भी तैनात किया है. पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने देशभर में सैन्य चिकित्सा संसाधनों और सेना की तैनाती का आदेश दिया. एक बयान में कहा गया है कि स्कूल, मॉल, सिनेमा, मैरिज हॉल, रेस्तरां और स्विमिंग पूल बंद कर दिए गए है. साथ ही किसी भी धार्मिक या राजनीतिक समारोहों को बैन कर दिया गया है. हालांकि अस्पताल, फार्मेसी, खुदरा स्टोर, दवा उद्योग और खाद्य पदार्थों से जुड़ी सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 4 अप्रैल तक प्रतिबंध लागू किया गया है.