Coronavirus Scare: स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4000 के पार पहुंची

स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के भीतर 655 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 4,089 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बुधवार को जारी आंकड़ों में यह 19 प्रतिशत की वृद्धि है. स्पेन में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 56,188 है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली के बाद स्पेन में हुई हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

मेड्रिड. स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के भीतर 655 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 4,089 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बुधवार को जारी आंकड़ों में यह 19 प्रतिशत की वृद्धि है. स्पेन में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 56,188 है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली के बाद स्पेन में हुई हैं. स्पेन में 14 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लागू करने और बृहस्पतिवार को संसद द्वारा इसे बढ़ाकर 11 अप्रैल तक करने के बावजूद संक्रमण और मौतों की संख्या में इजाफा जारी है. इस बीच, अधिकारियों ने विशेषकर इस सप्ताह हालात खराब रहने की चेतावनी दी है.

स्वास्थ्य अधिकारी जल्द ही यह बात साफ होने की उम्मीद कर रहे हैं कि क्या लॉकडाउन का वांछित प्रभाव है. अकेले मेड्रिड क्षेत्र में महामारी का दुष्प्रभाव बेहद ज्यादा है। यहां राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 17,166 संक्रमितों के साथ करीब एक तिहाई संक्रमण के मामले हैं जबकि 2,090 मौतों के साथ करीब आधी मौत के मामले इस क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus: स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो भी कोविड-19 से संक्रमित-रिपोर्ट

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी संक्रमित हैं. सांचेज ने कहा कि वर्ष 1936-39 के युद्ध के बाद से यह देश के लिए सबसे कठिन समय है. यूरोप में स्पेन ऐसा देश है, जहां बुजुर्गों की आबादी सबसे अधिक है. ऐसे में स्पेन की बुजुर्ग आबादी सबसे अधिक इस महामारी का शिकार बनी है.

Share Now

\