Coronavirus Pandemic: कुवैत और कतर में कड़े कानून, मास्क नहीं पहनने पर हो सकती है 3 साल तक की जेल

कुवैत और कतर में मास्क न पहनने की भूल सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है. दोनों देशों में कोई व्यक्ति मास्क पहनना भूल जाए तो उन्हें जेल की सजा के साथ उनपर भारी जुर्माना लगाए जाने का फैसला लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

दुनिया इस समय कोरोना वायरस माहामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों के प्रयास जारी है. जानलेवा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन जारी है. सरकारों द्वारा लॉकडाउन सहित कई नियम सुनिश्चित किए गए हैं. इस बीच कुवैत (Kuwait) और कतर (Qatar) ने बेहद सख्त रवैया अपनाया है. कुवैत और कतर में मास्क न पहनने की भूल सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है. दोनों देशों में कोई व्यक्ति मास्क पहनना भूल जाए तो उसे जेल की सजा या भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.

कुवैत और कतर दोनों ने रविवार को कहा कि वे कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहे हैं. फेस मास्क न पहनने वाले लोगों पर हजारों डॉलर का जुर्माना या जेल की सजा दी जाएगी. कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दोषी पाए जाने वाले शख्स को तीन महीने की कैद हो सकती है, जबकि कतर और सख्ती दिखाते हुए इसके लिए अधिकतम 3 साल कैद की सजा रखी है. यह भी पढ़ें- फ्रांस में COVID-19 के कारण 28 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार.

कुवैत में फेस मास्क नहीं पहनने पर अधिकतम जुर्माना 5,000 दीनार (16,200 डॉलर) और कतर में 200,000 रियाल (55,000 डॉलर) लगाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार कतर में 15 मौतों के साथ 32 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से अब तक 47 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3.15 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 47,10,683 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3,15,023 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: ‘मुझे बचाइए, वे मुझे मार देंगे’, कुवैत में फंसी भारतीय महिला का हुआ शोषण, वीडियो के जरिए लगाई मदद की गुहार

THA vs CAM, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Live Streaming: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में थाईलैंड बनाम कंबोडिया होगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

THA vs CAM, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में थाईलैंड ने कम्बोडिया को 16 रनों से हराया, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दिखाया कमाल, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

BHU vs QAT, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में क़तर ने भूटान को 6 विकेट से हराया, इमाल लियानगे ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\