COVID-19 से अमेरिका में कोहराम, एक दिन में रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा की मौत, 2.20 लाख नए केस दर्ज
प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन: अमेरिका (US) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने फिर से भयावह रूप ले लिया है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में कोविड-19 ने जमकर कोहराम मचाया हुआ है. बीते एक दिन में रिकॉर्ड 3,071 संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि 2,20,481 नए मामले सामने आये है. इसके साथ अब तक 15 मिलियन से अधिक लोग महामारी की चपेट में आ चुके है. जबकि अब तक संक्रमण से 2,89,188 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में भर्ती होनेवालों की संख्या पहली बार 1,06,000 से अधिक हो गई है.अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने COVID19 टीम को किया पेश, विवेकमूर्ति की खूब तारीफ की

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि दुनिया में सबसे अधिक 1,53,79,574 मामलों और 2,89,283 मौतों वाला देश अमेरिका है. वहीं 97,35,850 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, यहां अब तक वायरस के कारण 1,41,360 लोगों की मौत हुईं हैं. मामलों की संख्या में ब्राजील तीसरे नंबर है लेकिन मौतों की संख्या में यह दूसरे नंबर पर है. ब्राजील में 67,28,452 मामलों और 1,78,995 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. अमेरिका में फाइजर का कोविड-19 टीका मंजूरी के आखिरी चरण में

अमेरिका में कैलिफोर्निया कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है. कैलिफोर्निया में बुधवार को 30 हजार से जादा नए कोरोना मरीज सामने आये. जिसके मद्देनजर यहां लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों को घर में रहना होगा. दरअसल राज्य के कई हिस्सों में आईसीयू की क्षमता 15 प्रतिशत से कम हो गई है. कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आईसीयू आंकड़ों के आधार पर 11-काउंटी दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र में लॉस एंजिल्स काउंटी और सेंट्रल कैलिफोर्निया में सैन जोकिन घाटी क्षेत्र शामिल हैं. इन इलाकों में आईसीयू की क्षमता 15 प्रतिशत से नीचे गिर गई है.

हाल ही में अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में, सीडीसी ने चेतावनी दी कि अमेरिका में कोविड-19 का प्रसार लगातार बढ़ रहा है. महामारी नियंत्रण के लिए सीडीसी ने फेस मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और गैर-आवश्यक आउटडोर स्थानों पर जाने से बचने सहित कई उपायों पर जोर दिया.