CoronaVirus: चीन में अब तक 304 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक संक्रमित
चीन में खतरनाक कोरोनावायरस लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई.
CoronaVirus: चीन में खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई. चीन सरकार के हवाले से जानकारी दी गई है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई और 14 हजार से अधिक लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चीन के एनएससी के अनुसार सभी लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इस संक्रमण के 4,562 नए संदिग्ध मामले सामने आए. शनिवार को 315 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए जबकि 85 लोगों को की हालत में सुधार आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
चीन के वुहान से फैलते हुए अब कोरोनावायरस कई देशों में दस्तक दे चुका है. भारत भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. रविवार को भारतीय यात्रियों के दूसरे बैच को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान चीन के वुहान से रवाना हुआ है. इससे पहले शनिवार सुबह 324 भारतीय नागरिकों को एयर इंडिया के जंबो बी747 विमान के जरिये एयरलिफ्ट कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस: थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की भी भारतीय हवाई अड्डों पर होगी जांच.
बढ़ा मौत का आंकड़ा-
चीन से आए भारतीयों को मानेसर में बने हुए कैंप में रखा जाएगा. सबसे पहले हवाई अड्डे पर भारतीयों की स्क्रीनिंग होगी. उसके बाद उन्हें मानेसर के विशेष वार्ड में रखा जाएगा. इसे भारतीय सेना ने बनाया है. वुहान से भारत पहुंचने वाले यात्रियों की जांच के लिए हरियाणा के मानेसर में एक विशेष वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में लगभग 300 लोगों को रखने की सुविधा हैं.
इस वार्ड में चीन से आए भारतीयों को डॉक्टरों की एक टीम द्वारा कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाएगा तो उसे इलाज के लिए बेस अस्पताल दिल्ली छावनी में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की शुरुआत दिसंबर माह में चीन के हुबेई प्रांत से हुई थी. हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोरोना का पहला केस सामने आया था. वुहान शहर ही कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित है.