China Eases Entry Restrictions: चीन ने 36 यूरोपीय देशों के नागरिकों को प्रवेश से प्रतिबंध में दी ढील, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बॉर्डर सील कर उड़ानों को किया था रद्द
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. इसी कड़ी में चीन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 36 यूरोपीय देशों के नागरिकों के आने पर जो पाबंदी लगाई थी उसमें ढील दी है. एएफपी के अनुसार बीजिंग ने मार्च महीने में लॉकडाउन लगाया था. इसके साथ ही विदेशी नागरिकों के आने पर प्रतिबंध लगाया था.
बीजिंग. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. इसी कड़ी में चीन (China) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 36 यूरोपीय देशों (European Countries) के नागरिकों के आने पर जो पाबंदी लगाई थी उसमें ढील दी है. एएफपी के अनुसार बीजिंग ने मार्च महीने में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया था. इसके साथ ही विदेशी नागरिकों के आने पर प्रतिबंध लगाया था.
बता दें कि चीन द्वारा लगाए इस बैन में जो चीनी कंपनी के साथ काम करते हैं और देश में रहने वाले परिवार के लिए निवास की अनुमति का समावेश था. बुधवार को बर्लिन में चीनी दूतावास दिए नोटिस के अनुसार नए नियम में यूरोप के पासपोर्ट धारक सहित 36 देशों का समावेश है. जिसमें फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन भी शामिल है. इसमें कहा गया कि एक वैध निवास परमिट के साथ चीनी वीजा के लिए बिना किसी निमंत्रण के आवेदन दें. यह भी पढ़ें-Russia's COVID-19 Vaccine: रूस ने बनायी पहली कोरोना वैक्सीन, 2021 तक आने की उम्मीद
AFP का ट्वीट-
वहीं कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा रूस ने किया हुआ है. इस वैक्सीन की कीमत को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. इसके साथ ही विश्व के कई देशों की तरफ से इसे लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आयी है. कोरोना की वैक्सीन आने से बढ़ते मामलों पर जरूर लगाम लगेगी.