Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना के आकड़े 4.33 करोड़ के पार, अब तक 1. 158 लाख संक्रमित मरीजों की हुई मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4.33 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 1,158,880 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है. देश में 157,397 लोग जान गंवा चुके हैं.
वाशिंगटन, 27 अक्टूबर: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की कुल संख्या 4.33 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 1,158,880 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 43,438,043 थी, जबकि 1,158,882 लोगों की मौत हो चुकी है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 8,700,053 मामलों और 225,696 मौतों के साथ अमेरिका कोरोना प्रभावित देशों में शीर्ष पर है. वहीं, 7,909,959 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 119,014 लोगों की मौत हो चुकी है.
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के अधिकतम मामलों वाले शीर्ष अन्य 15 देश ब्राजील (5,409,854), रूस (1,520,800), फ्रांस (1,209,651), अर्जेंटीना (1,102,301), स्पेन (1,098,320), कोलंबिया (1,025,052), ब्रिटेन (897,740), मेक्सिको (895,326), ृपेरू (888,715), दक्षिण अफ्रीका (716,759), ईरान (574,856), इटली (542,789), चिली (503,598), इराक (455,398) और जर्मनी (450,258) हैं.
वर्तमान में कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है. देश में 157,397 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (89,171), ब्रिटेन (45,088), इटली (45,088), फ्रांस (35,052), स्पेन (35,031), पेरू (34,149), ईरान (32,953), कोलंबिया (30,348), अर्जेंटीना (29,301), रूस (26,092), दक्षिण अफ्रीका (19,008), चिली (14,003), इंडोनेशिया (13,411), इक्वाडोर (12,573), बेल्जियम (10,810), इराक (10,671), जर्मनी (10,074) और कनाडा (10,026) हैं.