Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना के मामले 3.68 करोड़ के करीब, अब तक 1,066,861 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 10 अक्टूबर: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 3.68 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं, जबकि 1,066,800 से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार सुबह तक, कोरोना के कुल मामलों की संख्या 36,791,842 थी और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,066,861 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, 7,660,123 मामलों और 213,588 मौतों के साथ अमेरिका (America) दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है. वहीं, 6,906,151 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 106,490 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in Andaman & Nicobar: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले दर्ज, कुल मामले हुए 3,976

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील 5,055,888, रूस 1,265,572, कोलंबिया 894,300, अर्जेटीना (Argentina) 871,468, स्पेन 861,112, पेरू 838,614, मेक्सिको (Maxico) 810,020, फ्रांस 732,598, दक्षिण अफ्रीका 688,352, ब्रिटेन 578,390, ईरान 492,378, चिली 477,769, इराक 397,780, बांग्लादेश 375,870 और इटली 343,770 हैं.

वर्तमान में कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है, देश में 149,639 लोग जान गंवा चुके हैं. 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको 83,497, ब्रिटेन 42,769, इटली 36,111, पेरू 33,098, स्पेन 32,929, फ्रांस 32,601, ईरान 28,098, कोलंबिया 27,495, अर्जेटीना 23,225, रूस 22,137, दक्षिण अफ्रीका 17,547, चिली 13,220, इक्वाडोर 12,175, इंडोनेशिया 11,677 और बेल्जियम 10,126 हैं.