ब्रासीलिया, 8 अक्टूबर : ब्राजील में कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गए हैं, वहीं संक्रमण से देश में 150,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बीबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील (Brazil) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को 31,553 नए मामलों की सूचना दी, जिनके साथ संक्रमण के कुल मामले 5,000,694 हो गए.
अमेरिका और भारत (India) के बाद ब्राजील संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तीसरा देश है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो (Jair Bolsonaro) पर संक्रमण के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक उपायों पर विशेषज्ञ की सलाह की अनदेखी करने, महामारी के दौरान वायरस के जोखिमों को कम आंकने का आरोप लगाया गया है.
हालांकि बोल्सनारो ने महामारी से निपटने की आलोचना को खारिज कर दिया है, लेकिन लॉकडाउन का विरोध करने और अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने का उनका निर्णय बेहद विभाजनकारी है. मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, ब्राजील में मंगलवार को और 734 मौतें दर्ज की गईं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 148,228 हो गई. लैटिन अमेरिका में सर्वाधिक मृत्यु ब्राजील में ही दर्ज की गई है.













QuickLY