Corona Updates: साल 2021 के अंत तक भी खत्म नहीं होगा कोरोना, विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा बयान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अगर हम इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि 2021 के अंत तक कोरोना खत्म हो जाएगा, तो यह 'अवास्तविक' है.
जेनेवा, 2 मार्च : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अगर हम इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि 2021 के अंत तक कोरोना (Corona) खत्म हो जाएगा, तो यह 'अवास्तविक' है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन के आपातकालीन मामलों के निदेशक डॉ. माइकल रयान (Dr. Michael Ryan) ने यहां सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन ने कहा, "मेरे ख्याल से इस साल के अंत तक कोविड के खत्म होने के बारे में सोचना असामयिक है और अवास्तविक भी है."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अगर हम सूझबूझ से काम ले, तो अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या, महामारी से संबंधित मौतों सहित अन्य त्रासदियों को खत्म कर सकते हैं." यह भी पढ़ें : Corona Updates: महाराष्ट्र समेत देश के इन राज्यों में तेजी से ऊपर बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ, सरकार ने किया आगाह
डब्ल्यूएचओ में मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने इस पर आगे कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक वैक्सीन साझाकरण योजना कोवैक्स का लक्ष्य साल 2021 के अंत तक महामारी के इस तीव्र चरण को खत्म करना है."