अमेरिका में कोरोना का कहर, अब तक 84 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत- 24 घंटे में गई 1,813 लोगों की जान
अमेरिका में पसरा सन्नटा ( फोटो क्रेडिट- IANS)

पूरी दुनिया वैश्विक संकट COVID-19 से जूझ रही है. दुनिया के सभी देशों में कोरोना की वैक्सीन को तैयार करने का काम जारी है. कोरोना की मार का सबसे अधिक असर अमेरिका में देखा जा रहा है. आलम यह है कि अमेरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तमाम कोशिशों के बाद न तो मरीजों की संख्या में कमी आई है और नहीं मौत का सिलसिला थमा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के अनुसार पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 84,059 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर COVID-19 ने 1,813 लोगों की जान ले ली. कोरोना का सबसे अधिक असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है.

मौजूदा समय में अमेरिका कोरोना वायरस से फैली महामारी को लेकर चीन को दोषी ठहरा रहा है. यूं कहें कि दोनों देशों के बीच ठनाठनी जारी है तो गलत नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप की आलोचना की है. इस वक्त कोरोना वायरस एक ऐसा संकट बनकर दुनिया के सामने आया है जिसके आगे हर देश बेबस नजर आ रहा है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो पूरी दुनिया में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 41 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं पौने तीन लाख से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

ANI का ट्वीट:- 

आंकड़ो पर एक नजर

कोरोना वायरस से पूरे विश्व में अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. उसके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन आता है, जहां 2 लाख 27 हजार 436 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं. वहीं ब्रिटेन में 2 लाख 24 हजार 332, रूस में 2 लाख 21 हजार 344, इटली में 2 लाख 19 हजार 814 कोरोना वायरस संक्रमित हैं. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मौत के आंकड़ों की बात करें तो कुल वैश्विक मौतों 285971 में से 80397 मौतों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर है. कोरोना संक्रमण के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 32 हजार 141 मौतों के साथ ब्रिटेन, 30 हजार 739 मौतों के साथ इटली, 26 हजार 646 मौतों के साथ फ्रांस और 11 हजार 625 मौतों के साथ ब्राजील शामिल है.