बोगोटा: उत्तरी कोलंबिया में रविवार को भारी बारिश के बाद जमीन धंसने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लापता हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बरानकाबेर्मेजा में तड़के हुई बारिश के बाद जमीन धंसने से कई घर जमींदोज हो गए, जिनमें से अधिकतर घर लकड़ी से बने थे.
दमकल विभाग के प्रमुख अलेक्जेंडर डायज ने कहा, "हमने नौ शव बरामद कर लिए हैं, उनमें से पांच नाबालिगों के और चार वयस्कों के हैं. सौभाग्यवश तीन बच्चे इस घटना में जीवित बचने में कामयाब रहे."