मेटा पर गंभीर आरोप लगे हैं, जो फेसबुक-इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफ़ॉर्म चलाता है. खबर है कि ये कंपनी अपने प्लेटफ़ॉर्म पर कोकीन, ओपियोइड और अन्य नशीले पदार्थों के विज्ञापन दिखा रही है, जो कि कंपनी की अपनी नीतियों का उल्लंघन है.
यह मामला तब और भी गंभीर हो जाता है जब वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कुछ महीने पहले ही रिपोर्ट किया था कि मेटा पर इस मामले में संघीय जांच चल रही है.
दी वॉल स्ट्रीट जर्नल (The Wall Street Journal) ने जुलाई में अपने एक शोध में पाया कि फेसबुक (Facebook) और (इंस्टाग्राम) Instagram पर कई ऐसे विज्ञापन मौजूद हैं जो कोकीन, नशीली दवाओं और ऑनलाइन मार्केटप्लेस को बढ़ावा दे रहे हैं. इन विज्ञापनों में गोलियों के ढेर और कोकीन की ईंटों की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. इसके अतिरिक्त, एक उद्योग निगरानी समूह ने पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों ऐसे विज्ञापन देखे हैं.
BREAKING: Meta has run hundreds of ads for cocaine, opioids and other drugs - WSJ report
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) July 31, 2024
Meta की यह कार्रवाई कंपनी की अपनी नीतियों के विरुद्ध है, जिसमें अवैध या मनोरंजक दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देने पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद, कंपनी इन विज्ञापनों से आय अर्जित कर रही है.
यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की सुरक्षा और नैतिकता को लेकर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है. अब देखना होगा कि Meta इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या यह अपनी नीतियों को सख्ती से लागू करने में सफल होगा. यह भी विचारणीय है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर होने वाली ऐसी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सरकार और नियामक कौन से कदम उठाते हैं.