Christchurch Attack: क्राइस्टचर्च आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 50, 36 लोग अभी भी घायल
क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी (Photo Credits: Twitter)

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड (New Zealand) के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में घटनास्थल पर एक और मृतक के पाए जाने के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांचकर्ताओं ने अल नूर मस्जिद से शवों को निकालते समय एक और शव पाया, जहां शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 40 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि आतंकी हमलों में घायल लोगों की संख्या 50 है और उनमें से 36 का अभी भी क्राइस्टचर्च हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जिसमें दो गहन चिकित्सा विभाग में हैं और एक बच्चे का चिल्ड्रन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च हमला: दो मस्जिदों में हुए जानलेवा हमले के बाद खिलाड़ी तमीम इकबाल ने किया ट्वीट, कहा- पूरी टीम को हमलावरों से बचा लिया गया

28 वर्षीय आस्ट्रेलियाई शख्स ब्रेंटन टेरेंट पर हत्याओं को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. आतंकी हमले के संदिग्ध को शनिवार को क्राइस्ट चर्च डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया. क्राइस्टचर्च के उच्च न्यायालय के अनुसार, वह पांच अप्रैल तक हिरासत में रहेगा.