बीजिंग: अपनी उम्रदराज होती आबादी को देखकर चीन (China) ने बड़ा फैसला लिया है. चीन ने देश में लागू दो बच्चे पैदा करने की नीति को खत्म कर कपल्स को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है. रॉयटर्स (Reuters) की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कहा कि अब से विवाहित जोड़ों के तीन बच्चे हो सकते हैं. हिंद-प्रशांत रणनीति, गुटबाजी करने से खाई, अव्यवस्था बढ़ेगी: चीनी सेना
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, पोलितब्यूरो बैठक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तीन बच्चे वाली नीति को मंजूरी दे दी है. दरअसल इससे पहले सामने आए जनसंख्या संबंधी आंकड़ों से पता चला था कि बीते एक दशक में चीन में कामकाजी आयुवर्ग की आबादी में कमी आई है और 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है जिसका असर समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.
China said that married couples may have up to three children, a policy shift from the existing limit of two after recent data showed a decline in births in the country: Reuters
— ANI (@ANI) May 31, 2021
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की ओर से बताया गया कि सत्तारूढ़ दल के पोलित ब्यूरो की सोमवार को हुई बैठक में तय हुआ कि ‘‘चीन बुजुर्ग होती आबादी से सक्रिय रूप से निबटने के लिए प्रमुख नीतियां और उपाय लाएगा.’’ रिपोर्ट में कहा गया कि पार्टी के नेताओं ने कहा कि जन्म देने की आयु सीमा में ढील देनेए जिसके तहत दंपती तीन बच्चों को भी जन्म दे सकते हैं तथा इससे जुड़े अन्य कदम उठाने से चीन के आबादी संबंधी ढांचे को बेहतर बनाया जा सकता है.’’
दंपतियों के एक ही बच्चा पैदा करने की अनुमति संबंधी नियमों में 2015 में ढील दी गई थी और दो बच्चों को जन्म देने की इजाजत दी गई थी. इसके एक वर्ष बाद बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई लेकिन बाद में इसमें कमी देखी गई.