भविष्य में और खतरनाक होंगे चीनी सैनिक, ‘आयरन मैन’ की तरह उड़कर करेंगे दुश्मनों का खात्मा- PLA बना रही है खास मिलिट्री सूट
चीनी सैनिक (Photo Credits: PTI)

बीजिंग: चीन (China) अपनी आर्मी को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसमें से एक ऐसा है जिसपर भरोसा करना थोड़ा कठीन है. बताया जा रहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ‘आयरन मैन’ (Iron Man) सूट तैयार कर रही है. इस विशेष कवच की मदद से पीएलए (PLA) जवान भारी गोलाबारूद लेकर हवा में उड़ान भर सकेंगे.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी "एडवांस्ड एक्सोस्केलेटन सिस्टम" पर काम कर रही है. इसके तहत जवानों के लिए उड़ान क्षमता वाली हथियारबंद बॉडी बनाई जाएगी. इस काम में लगभग 100 अनुसंधान संस्थान, कंपनियां और विश्वविद्यालय जुटे हुए है. इसको लेकर अब तक कई चरणों में परीक्षण किया गया है. चीन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा के दौरान बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमिलनाडु पुलिस को सराहा

इस साल मई महीने में अमेरिका ने चीन को सैन्य क्षमताओं को गलत तरीके से बढ़ाने के लिए चेतावनी दी थी. अमेरिकी रक्षा विभाग ने आरोप लगाया था कि चीन अपनी सैन्य शक्ति में तेजी से आधुनिकीकरण करने के लिए प्रौद्योगिकी चोरी का सहारा ले रहा है.

चीन ने साम्यवादी शासन के 70 साल पूरे होने के मौके पर प्रक्षेपास्त्र हथियारों के मात्रात्मक और गुणात्मक आधुनिकीकरण का प्रदर्शन किया. इस दौरान सैन्य परेड में 15,000 जवानों ने हिस्सा लिया और 580 हथियारों का प्रदर्शन किया. वहीं 160 से अधिक विमानों ने हिस्सा लिया. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसका नेतृत्व किया. देश के इतिहास में यह सबसे बड़ा सैन्य परेड था.