चीन ने नेशनल डे पर सैन्य परेड में दिखाई अपनी ताकत, DF-41 महज US के किसी भी शहर को 30 मिनट में बना सकेगा निशाना

चीन (China) ने कम्युनिस्ट शासन के 70 साल पूरे होने पर 1 अक्टूबर को 70वीं वर्षगांठ (China National Day) मनाई. चीनी जनता के संघर्ष करने के इतिहास का सिंहावलोकन किया गया, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की महान उपलब्धियों को याद किया गया और चीन में समाजवादी निर्माण में प्राप्त प्रगति की प्रशंसा की गई. इस दौरान चीन ने अपने सबसे अत्याधुनिक हथियारों को दुनिया के सामने पेश किया. जिसमें जिसमें उसने परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों समेत अपने सबसे आधुनिक हथियार शामिल थे. वहीं अमेरिका को अपनी ताकत दिखाने के लिए डीएफ-41 को पेश किया.

चीन ने दिखाई अपनी ताकत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

चीन (China) ने कम्युनिस्ट शासन के 70 साल पूरे होने पर 1 अक्टूबर को 70वीं वर्षगांठ (China National Day) मनाई. चीनी जनता के संघर्ष करने के इतिहास का सिंहावलोकन किया गया, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की महान उपलब्धियों को याद किया गया और चीन में समाजवादी निर्माण में प्राप्त प्रगति की प्रशंसा की गई. इस दौरान चीन ने अपने सबसे अत्याधुनिक हथियारों को दुनिया के सामने पेश किया. जिसमें जिसमें उसने परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों समेत अपने सबसे आधुनिक हथियार शामिल थे. वहीं अमेरिका को अपनी ताकत दिखाने के लिए डीएफ-41 को पेश किया. जो महज 30 मिनट में अमेरिका को अपना निशाना बना सकता है. डीएफ-41 अपने लक्ष्य को 15000 तक के लक्ष्य को भेद सकता है.

इसके अलावा चीन अपने सैन्य परेड में फाइटर प्लेन, एयरक्राफ्ट कैरियर, सुपरसॉनिक मिसाइल और न्यूक्लियर क्षमता से लैक पनडुब्बियों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान शी और अन्य शीर्ष चीनी अधिकारी यहां तियाननमेन चौक में स्थित माओ की समाधि पर गए और दिवंगत नेता की प्रतिमा के आगे तीन बार सिर झुकाया. लोकतांत्रिक गणराज्य चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के मौके पर बाद में लोगों को संबोधित करते हुए शी (66) ने पिछले 70 वर्ष में चीन के लोगों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हजारों वर्षों तक चीन को अपनी गिरफ्त में रखने वाली समस्या गरीबी अब खत्म होने की कगार पर है.

यह भी पढ़ें:- UN में मिली करारी हार के बाद बौखलाए पीएम इमरान खान, स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी की छीनी कुर्सी, मुनीर अकरम पर जताया भरोसा.

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, पिछले 70 वर्षों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले चीनी लोग और चीनी राष्ट्र निश्चित तौर पर दो सदियों के लक्ष्यों और राष्ट्रीय कायाकल्प के चीनी सपने को साकार करने की अपनी यात्रा तक पहुंचने में और अधिक खूबसूरत अध्याय जोड़ेंगे. इस अवसर पर जश्न समारोह का मुख्य कार्यक्रम चीनी सेना की अब तक की सबसे बड़ी परेड रही. अपने मुख्य हथियारों को छिपाकर रखने वाले चीन ने नयी परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया. इसे उसका शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. यह जश्न समारोह ऐसे समय में हो रहा है जब देश गंभीर राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है.

Share Now

\