China: शख्स ने आईफोन खरीदने के लिए बेच दी थी किडनी, अब जीने के लिए डेली करवाना पड़ रहा है डायलिसिस
आईफोन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बीजींग: एप्पल आईफोन (Apple iPhone) और किडनी से जुड़े जोक हम सभी ने सुने हैं. जब-जब एप्पल अपना कोई नया आईफोन लॉन्च करता है तो सोशल मीडिया पर किडनी वाले जोक्स की बाढ़ आ जाती है. लेकिन क्या आप सच में आईफोन खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच सकते हैं? चीन के एक शख्स ने यह किया. साल 2011 में चीन के अनहुई (Anhui) में 17 साल के एक चीनी व्यक्ति वांग शांगुन (Wang Shangkun) ने iPhone 4 और iPad2 खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी. उस समय शांगुन ने अपनी किडनी बेचने के बारे में यह बात कही थी कि, दो किडनी की क्या जरूरत है, एक ही काफी है.

सर्जरी के कुछ महीने बाद, वांग शांगुन अपनी एक किडनी में इंफेक्शन हो गया, जिसके परिणामस्वरूप शख्स का ऑर्गन फेल हो गया. धीरे-धीरे व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति खराब हो गई है. यह इतना गंभीर हो गया कि अब वह बिस्तर से उतरने में असमर्थ है. अब शांगुन की उम्र 25 साल है. इस दौरान यह खबर सामने आई है कि वो फिलहाल जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. यह इंफेक्शन अब इतना खतरनाक हो गया कि उन्हें अब रोज डायलिसिस करवाना पड़ रहा है. चीन में कोरोना के 15 नए आयातित मामले किए गए दर्ज, 334 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती.

शांगुन ने बताया कि ऑर्गन पेडलर ने कहा था कि वो किसनी बेचकर 3 हजार डॉलर तक कमा सकते हैं. ऑर्गन पैडलर की बातों से प्रभावित होकर शांगुन ने अपनी किडनी बेचने का फैसला लिया और एक अवैध सर्जरी करवाकर किडनी बेच दी. सर्जरी के कुछ सालों बाद यह पता चला कि उनकी किडनी में अनहाइजीनिक ऑपरेशन और ऑपरेटिव केयर में हुई लापरवाही की वजह से इंफेक्शन हो गया था. समय के साथ-साथ यह इंफेक्शन बढ़ता चला गया.

वांग शांगुन की सर्जरी स्थानीय अस्पतालों में कार्यरत दो डॉक्टरों द्वारा की गई थी. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में ऑपरेशन करने वाले सर्जन भी शामिल थे. रिपोर्टस की मानें तो शांगुन ने इस सर्जरी के बारे में अपने परिवार में किसी को भी नहीं बताया था. लेकिन जब किडनी बेचने क बाद वो इतने महंगे गैजेट लेकर घर पहुंचे तो उनके घरवालों ने इस बारे में पूछा. बाद में शांगुन ने अपने घरवालों को यह सच्चाई बताई.