नई दिल्ली: चीन और अमेरिका के बीच पहले से ही तनाव जारी हैं. लेकिन कोरोना महामारी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ते ही जा रहा है. अमेरिका का आरोप है कि कोरोना महामारी को लेकर यदि आज पूरी दुनिया परेशान है तो उसके पीछे चीन हैं. क्योंकि यह महामारी इस देश से ही पूरी दुनिया में फैली हैं. लेकिन चीन ने इस बात को छुपाया और चीन ने दूसरे अन्य देशों में यह महामारी फैलने दिया. हालांकि चीन अमेरिका के इस आरोप का खंडन करता रहा है. वहीं अमेरिका ने एक बार फिर से चीन पर अपने एक बयान के दौरान हमला किया हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर है कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने चीन पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह पूरी दुनिया में स्वतंत्रता को कम करने के लिए काम कर रहा है.वह किसी का हित नहीं देखना चाहता हैं. यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया ठोस कदम, अमेरिका में चीनी छात्रों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
China is working to take down freedom all across the world: US Department of State quoting US Secretary of State Mike Pompeo pic.twitter.com/Fji4BgL36H
— ANI (@ANI) August 31, 2020
बात दें कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे विश्व में अमेरिका सबसे ज्यादा परेशान हैं. अमेरिका में अब तक कोरोना के 6,195,634 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 3,434,012 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 187,521 लोगों जान गई हैं. कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका विश्व में पहले स्थान पर हैं.