बीजिंग, 1 जनवरी : चीन (China) ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (Ruling communist party of china) के एक शीर्ष अधिकारी की नेपाल (Nepal) यात्रा को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया और कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा अंतर-पक्षीय बातचीत बढ़ाने पर केंद्रित थी. अधिकारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के विरोधी गुटों को एकजुट करने के लिए गए थे.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उप मंत्री गुओ येझू के नेतृत्व में उच्च स्तरीय चीनी प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह नेपाल का दौरा किया और सत्ताधारी दल के शीर्ष नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत की ताकि उनके बीच मतभेद को दूर किया जा सके. चीनी प्रतिनिधिमंडल अपनी चार दिवसीय काठमांडू यात्रा के समापन के बाद बुधवार को स्वदेश लौटा, जबकि नेपाल में राजनीतिक संकट अब भी जारी है. यह भी पढ़ें : Coronavirus New Strain: चीन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला, UK से आई महिला में संक्रमण की पुष्टि
यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में गुओ की यात्रा के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों के नेताओं से मुलाकात की और अंतर-पक्षीय बातचीत पर जोर दिया.