China Corona Update: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण चेंगदू में लगाया गया लॉकडाउन
चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते चेंगदू में लॉकडाउन लगाया गया. बीबीसी ने बताया कि गुरुवार को दक्षिणी सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू में 157 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए लॉकडाउन गुरुवार को लागू हुआ, जिसमें निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया.
बीजिंग, 2 सितम्बर : चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते चेंगदू में लॉकडाउन लगाया गया. बीबीसी ने बताया कि गुरुवार को दक्षिणी सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू में 157 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए लॉकडाउन गुरुवार को लागू हुआ, जिसमें निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया. एक घर से सिर्फ एक ही व्यक्ति को आवश्यक खरीदारी के लिए बाहर निकलने की अनुमति दी गई.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति को 'गंभीर' करार देते हुए लोगों के शहर छोड़ने या प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बीबीसी ने कहा कि बड़े पैमाने पर परीक्षण आने वाले दिनों में शुरू होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कब समाप्त होगा, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है. यह कदम चीन ने 'शून्य कोविड नीति' के तहत लिया है. यह भी पढ़े : शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर अमेरिका ने चीन की खिंचाई की
बीबीसी ने बताया कि मार्च में, चीन ने शंघाई में लॉकडाउन लगाया था, जो दो महीने तक चला. इस दौरान क्वारंटीन सेंटर में भोजन की कमी और खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की रिपोर्ट सामने आई. चीन में अब तक कुल 243,822 मामले और 5,226 मौतें हुई हैं, जो अमेरिका, ब्राजील और भारत जैसे सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की तुलना में कम है.