अमेरिका: कैलिफोर्निया में एक सिरफिरे ने की बस में अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत और 5 जख्मी- आरोपी पकड़ा गया
प्रतीकात्म तस्वीर (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) से एक बड़ी खबर है कि एक चलती बस में फायरिंग हुई है. लोग कुछ समझ पाते की बस में गोलियों की आवाज गुजने लगी. जिसके बाद डर से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए बस के सीट के नीचे छुप गए. इसके बाद भी फायरिंग करने वाला सिरफिरा फायरिंग करता रहा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बस में 40 यात्री सवार थे. बस लॉस ऐंजिलिस से सैन फ्रैंसिसको जा रही थी. उसी समय अचानक से एक सिरफिरा शख्स बस में चढ़ गया. जिसके बाद वह फायरिंग करने लगा. लेकिन बस के ड्राइवर ने उसे धक्का दे दिया. जिसके बाद उसके हाथ से बंदूक नीचे गिर गई और वह भी बस से नीचे गिर पड़ा.

मीडिया के खबर के हवाले से इस हादसे में एक मुसाफिर की मौत हुई है. वहीं पांच लोग घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं घायल लोगों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. लेकिन इसके बारे में अब तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. यह भी पढ़े: अमेरिका के फ्लोरिडा में फायरिंग, 3 की मौत, गेम टूर्नामेंट में हार के बाद किया था हमला 

वहीं इस  घटना की सूचना कैलिफोर्निया पुलिस को लगने के बाद आनन-फानन में घटना स्थल पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस हादसे को लेकर स्पष्ट नही हो पाया है कि सिरफिरे ने बस पर फायरिंग क्यों की. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.