लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने ब्रेक्जिट में देर करने के बजाय मरना पसंद करेंगे. उन्होंने विपक्षी सांसदों से समर्थन देने का आग्रह किया है, जो मध्यावधि चुनाव की उनकी योजना का विरोध कर रहे हैं.
हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों ने इस हफ्ते एक विधेयक पारित किया, जो ब्रसेल्स के साथ समझौता किये बिना ब्रिटेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर ले जाने से जॉनसन को रोक सकता है. उत्तरी इंग्लैंड में एक भाषण में, जॉनसन ने कहा कि ‘‘यूरोपीय संघ से ब्रेक्जिट में देरी करने के लिए कहने के बजाए मैं मर जाना पसंद करूंगा.’’
यह भी पढ़ें : ब्रेक्जिट पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की संसद में बड़ी हार, समय से पूर्व चुनाव की संभावना
उन्होंने कहा, ‘‘हमें 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से बाहर आना है.’’ गौरतलब है कि जॉनसन को बेक्जिट मामले में बुधवार को संसद में दूसरा झटका लगा. दरअसल, सांसदों ने बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट को रोकने संबंधी विधेयक को समर्थन दे दिया. इसके बाद जॉनसन ने 15 अक्टूबर को देश में मध्यावधि चुनाव कराने का प्रस्ताव किया है.