ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट- लोगों से की घरों में रहने की अपील
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Photo Credit- Getty)

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) कोरोनावायरस (COVID 19) पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी की. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने ट्वीट में लिखा, पिछले 24 घंटों में मैंने कुछ हल्के लक्षण महसूस किए हैं और कोरोनावायरस के लिए मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं आइसोलेशन में जा रहा हूं लेकिन मैं वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से सरकार की प्रतिक्रिया का नेतृत्व करना जारी रखूंगा क्योंकि हमें इस वायरस से लड़ाई लड़नी है. हम मिलकर इसे हरा देंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से घर पर रहने की अपील की है.

इससे पीला ब्रिटेन की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, उनका टेस्‍ट पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद से ही पीएम बोरिस जॉनसन पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा था. कुछ दिन पहले ही पीएम बोरिस जॉनसन नदीन डॉरिस उनसे मिली थीं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर कम से कम तीन हफ्ते के लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं. यह भी पढ़ें- Coronavirus: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोविड-19 से संक्रमित, रिपोर्ट आयी पॉजिटिव.

बोरिस जॉनसन का ट्वीट-

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था, मैं अपने लोगों पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता लेकिन हालात इस तरह के हैं कि उन्हें लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और दो से अधिक लोगों के जुटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है. पीएम जॉनसन ने कहा, लोगों केवल बहुत जरूरी सामानों के लिए अपने घरों से बाहर निकलें. किसी चिकित्सीय जरूरत, किसी जरूरतमंद व्यक्ति की देखभाल या मदद के लिए तथा काम के सिलसिले में आने-जाने की इजाजत होगी.

पीएम ने कहा था,"आपको दोस्तों से मुलाकात नहीं करनी है. अगर आपके दोस्त आपको मिलने के लिए बुलाते हैं तो आपको न कहना होगा."पीएम जॉनसन ने चेताया कि जो भी इन सख्त नियमों का उल्लंघन करेगा उसे पुलिस की कार्रवाई का सामना करना होगा.