ब्राजील में एक 20 साल की लड़की की मौत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है क्योंकि लड़की की मौत एक बस में हुई और उसके शरीर पर 26 आईफोन (iPhone) टेप से चिपके हुए मिले थे. पुलिस को शक है कि यह युवती इन महंगे फोन्स की तस्करी कर रही थी.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 29 जुलाई की है. लड़की बस में अकेले ही फोज डू इगुआकु (Foz do Iguaçu) शहर से साओ पाउलो (São Paulo) जा रही थी. बस में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों ने पुलिस को बताया कि रास्ते में लड़की की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उसने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी.
जब बस गुआरापुआवा (Guarapuava) शहर में एक स्टॉप पर रुकी, तो लड़की अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान हुआ खुलासा
घटना के बाद इमरजेंसी टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़की को करीब 45 मिनट तक बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. डॉक्टरों ने बताया कि मौत से पहले उसे दौरा भी पड़ा था.
🚨#BREAKING: Police are investigating after the death of a 20-year-old Brazilian woman who died on a bus with 26 iPhones glued to her skin. Cops suspect the young woman was likely smuggling the phones
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) August 2, 2025
जब मेडिकल टीम लड़की का इलाज कर रही थी, तो उन्हें उसके शरीर पर कई पैकेट चिपके हुए दिखाई दिए. जांच करने पर पता चला कि इन पैकेट्स में कुल 26 आईफोन थे, जिन्हें शरीर पर चिपकाया गया था. पुलिस को लड़की के सामान से शराब की कई बोतलें भी मिली हैं.
फिलहाल, पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके. रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि लड़की को सांस लेने में दिक्कत क्यों हुई और कार्डियक अरेस्ट किस वजह से आया. जब्त किए गए सभी आईफोन ब्राजील के फेडरल रेवेन्यू सर्विस को सौंप दिए गए हैं.












QuickLY