ब्राजील (Brazil) के साओपाउलो के पास राउल ब्रासिल नाम के स्कूल (School) में फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद स्कूल में कुछ समय के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. लोग कुछ समय के लिए समझ ही नहीं पाए कि कहां से लोगी चल रही है. जिसके तुरंत बाद इसकी सूचना स्कूल की तरफ से पुलिस को दी गई. ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब 10 लोगों के मारे जाने की अब तक खबर है वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है. जिन्हें घटना के बाद पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इस वीडियो में देख सकते है कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और सेना से जुड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हुए है. यह भी पढ़े: अमेरिका: कैलिफोर्निया के बार में अंधाधुंध फायरिंग, गनमैन समेत 13 लोगों की मौत, कई घायल
Chegamos agora na escola Raul Brasil, aqui em Suzano. Cenário desolador. Solicitei apoio imediato a todas as vítimas e familiares. Muito triste! pic.twitter.com/Xi34KqlPN7
— João Doria (@jdoriajr) March 13, 2019
मृतकों के बारे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि स्कूल के स्टूडेंट्स और स्टॉफ के लोग शामिल है. इस घटना को लेकर साओपाउलो की पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक शख्स संस्थान में घुस गया और फायरिंग करने लगा. जिसके बाद स्कूल में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई.