Bomb Blasts in Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में दो बड़े धमाके, गोलीबारी से दहशत; Video
Bomb Blasts in Khyber Pakhtunkhwa | X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार शाम दो जबरदस्त बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाके बन्नू कैंटोनमेंट इलाके के पास हुए, जहां सुरक्षाबलों की चौकी को निशाना बनाया गया. घटनास्थल से जोरदार गोलीबारी की आवाजें भी सुनी गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. यह हमला इफ्तार के तुरंत बाद हुआ, जब लोग रोजा खोलकर अपने घरों की ओर लौट रहे थे. सूत्रों के अनुसार, इस हमले में हताहतों की संख्या होने की आशंका जताई जा रही है.

माना जा रहा है कि इस हमले को हाल ही में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े नए आतंकी संगठन जैश उल फुरसान ने अंजाम दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने पहले दो आत्मघाती कार बम (SVBIEDs) धमाके किए और फिर 5-6 हथियारबंद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाकों के बाद घटनास्थल से काले धुएं के गुबार उठ रहे हैं.

बम धमाकों से दहला खैबर पख्तूनख्वा

पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमले

पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों से आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं. 28 फरवरी को खैबर पख्तूनख्वा के ही एक मदरसे में हुए आत्मघाती हमले में प्रमुख तालिबान समर्थक मौलवी हामिदुल हक हक्कानी समेत चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए थे.

यह हमला पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है. हाल के महीनों में TTP और अन्य आतंकी संगठनों ने देशभर में अपने हमलों को तेज कर दिया है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में.