अफगानिस्तान में हुआ बम ब्लास्ट 8 की मौत 40 घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Image: PTI/Representational

काबुल : अफगानिस्तान के फराह प्रांत में मंगलवार को सड़क किनारे एक यात्री बस में बम विस्फोट हो गया, जिसमें आठ लोग मारे गए, जबकि 40 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सराकरी अधिकारी के हवाले से कहा कि बाला बुलुक के लखशाक इलाके में बस के 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) के संपर्क में आने के बाद तड़के करीब 4.30 बजे के आसपास विस्फोट हुआ.

जब घटना हुई उस समय बस पश्चिमी हेरात प्रांत से यात्रियों को काबुल ले जा रही थी. आधिकारिक बयान में आईईडी लगाने के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया गया है.

प्रांत में पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला है.