बोलिविया के पूर्व राष्ट्रपति ने सीनेटर उम्मीदवारी खारिज किए जाने की आलोचना की
बोलिविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस (Photo Credits : IANS)

ब्यूनस आयर्स : बोलिविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस (Juan Evo Morales Ayma) ने अपने देश के सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (टीएसई) द्वारा उनकी सीनेटर उम्मीदवारी को खारिज किए जाने की आलोचना की है और इसे 'लोकतंत्र पर हमला' करार दिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मोरालेस ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने सभी आवश्यकताओं का अनुपालन किया. बाद में, इलेक्टोरल एजेंसी के दो पूर्व सदस्यों ने मुझे सूचित किया कि अमेरिकी दूतावास के निर्देश के अनुसार, उन्होंने वैधता (उम्मीदवारी की) को मंजूरी नहीं दी है."

यह भी पढ़ें : दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने खोला रोड नंबर 9 का रास्ता: 22 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "उन्होंने मुझे इन चुनावों में उम्मीदवार नहीं होने के लिए मजबूर किया. मैंने इसे स्वीकार कर लिया है, मैं उम्मीदवार नहीं हूं. मैं इसे बोलिविया के लिए स्वीकार करता हूं."

मोरालेस ने कहा कि कोचाबम्बा डिपार्टमेंट की सीनेटर सीट के लिए उनकी उम्मीदवारी को खारिज किया जाना 'लोकतंत्र पर हमला है. वे नहीं चाहते हैं कि इवो मोरालेस बोलिविया लौटें. यह अमेरिका का निर्देश है.'