कोलंबो. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सोमवार को बम डिफ्यूज करते वक्त एक और धमाका हुआ. जानकारी के अनुसार इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह धमाका चर्च के बाहर एक खड़ी कार में हुआ है. इससे पहले रविवार को चर्चों और होटलों में हुए 8 धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 हो गई है. इनमें जेडीएस के 4 नेताओं समेत 6 भारतीय शामिल हैं। 33 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इमरजेंसी की घोेषणा की है. यह सोमवार आधी रात से लागू होगी.
बता दें कि श्रीलंका सरकार ने कहा कि धमाकों के पीछे स्थानीय कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का हाथ हो सकता है. सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है. पोप फ्रांसिस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के प्रमुख नेताओं ने इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. यह भी पढ़े-श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: देश में हुए के लगातार विस्फोट के बाद सरकार ने फिर कर्फ्यू का दिया आदेश
#BREAKING Blast as police try to defuse new bomb found near Colombo church: Sri Lanka police pic.twitter.com/iKvJE5IklV
— AFP news agency (@AFP) April 22, 2019
Reuters: An explosion went off in a van near a church in Colombo, #SriLanka when bomb squad officials were trying to defuse it. pic.twitter.com/eBpIUKk7Pt
— ANI (@ANI) April 22, 2019
श्रीलंका सरकार ने पूरे देश में अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया. अफवाहों को फैलने से बचाने के लिए सोशल मीडिया पर भी अस्थायी रोक लगा दी गई है. हालात को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, नर्सो और स्वास्थ्य अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. स्कूल, कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
#BREAKING Toll in Sri Lanka blasts rises to 156, including 35 foreigners: police pic.twitter.com/WUMt3qtLIt
— AFP news agency (@AFP) April 21, 2019
अब तक 24 संदिग्ध गिरफ्तार.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 24 संदिग्धाें को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली. रविवार देर रात पुलिस को कोलंबो एयरपोर्ट के पास छह फीट लंबा पाइप बम मिला. इसे एयरफोर्स ने डिफ्यूज कर दिया. सोमवार को बस स्टैंड पर 87 डेटोनेटर मिले.