श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: देश में हुए के लगातार विस्फोट के बाद सरकार ने फिर कर्फ्यू का दिया आदेश
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट (Photo Credits: IANS)

कोलंबो:  श्रीलंका सरकार (Sri Lanka Government) ने रविवार को ईस्टर के दिन देश में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के मद्देनजर फिर से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. यह सोमवार रात आठ बजे से लेकर मंगलवार तड़के चार बजे तक लगा रहेगा. देश में विभिन्न जगहों पर हुए विस्फोटों में 290 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं.

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने दो अन्य जगहों पर विस्फोटों के साथ तीन लक्जरी होटलों और तीन चचरें में विस्फोटों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है. समाचार पत्र डेली मिरर के अनुसार, समिति में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश विजित माललगोडा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 10 दिन पहले पुलिस प्रमुख ने किया था अलर्ट, भारतीय दूतावास सहित अहम चर्च थे निशाने पर

राष्ट्रपति ने समिति को विस्फोटों से संबंधित सभी मामलों की जांच करने, इसकी पृष्ठभूमि और अन्य तथ्यों की जांच करने के और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.