Bangladesh Election: भारत के पडोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh General Elections) में रविवार को संपन्न हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री सेख हसीना (PM Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई है. हसीना खुद अपनी सीट गोपालगंज-3 से निर्विरोध जीत गई हैं. बांग्लादेश की जनता ने लगातार तीसरी बार विपक्ष की नेता खालिदा जिया और उनकी पार्टी को नकार दिया हैं. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से हुए चुनावों में बांग्लादेश की जनता ने शेख हसीना के पक्ष में बंपर वोटिंग की.
वैसे बांग्लादेश मीडिया की माने तो इन चुनावों में बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Bin Mortaza) ने भी जीत दर्ज की है. बताया जा रहा है कि मुर्तजा सत्ताधारी आवामी लीग पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरे थे. वो नरेल 2 निर्वाचन क्षेत्र से जिते हैं.
Bangladesh media: Bangladesh ODI Captain Mashrafe Bin Mortaza has won from Narail 2 constituency on an Awami League ticket. Mashrafe got 274,418 votes as against his nearest opponent who received just 8,006 votes #BangladeshElection2018 (file pic) pic.twitter.com/SeDqRUtEzz
— ANI (@ANI) December 31, 2018
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसके लिए 1,848 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. चुनाव के लिए 40,183 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ.