Bangladesh Election Result 2018: बड़ी जीत की ओर पीएम शेख हसीना, विपक्ष ने की फिर से चुनाव करवाने की मांग
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Photo Credit-PTI)

बांग्लादेश (Bangladesh) में रविवार को हुए आम चुनावों में शेख हसीना (Sheikh Hasina) की लगातार चौथी बार जीत पक्की है. अभी तक के रुझान में उनकी पार्टी आवामी लीग 162 सीटों पर आगे चल रही है. हसीना ने गोपालगंज 3 सीट से एकतरफा जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर 2 लाख 29 हजार 416 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट पर कुल 2 लाख 29 हजार 747 वोट पड़े. वहीं, Bangladesh Nationalist Party के प्रत्याशी SM जिलानी को सिर्फ 123 और Islami Andolan Bangladesh के प्रत्याशी मोहम्मद मारुफ शेख को सिर्फ 71 वोट मिले. इसके अलावा अन्य को 14 वोट मिले, जबकि 394 वोट अवैध घोषित कर दिए गए.

इसके साथ ही हसीना की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग (Bangladesh Awami League) बड़ी जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. बता दें कि रविवार को बांग्लादेश में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुए. मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू की गई. शुरूआती रुझानों की मानें तो शेख हसीना इस बार बड़े अंतर से जीत दर्ज करके चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक विपक्षी दलों ने चुनावी नतीजों का बहिष्कार किया है. विपक्षी नेता कमल हुसैन ने फिर से चुनाव कराने की मांग की है. BNP के प्रवक्ता सैयद मोअज्जिम हुसैन ने कहा है कि 300 में से 221 सीटों पर अनियमितताएं देखने को मिली हैं.

बांग्लादेश में कई सीटों के नतीजे आ गए हैं, जिसने सबसे ज्यादा सीटों पर शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग को जीत मिली है. बांग्लादेश के चुनाव आयोग के मुताबिक 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुए. सभी सीटों पर कुल 1,848 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के लिए 40,183 मतदान केंद्र बनाए गए. एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ.