Bangladesh: नरसंहार की घटना के संबंध में हिफाजत के 24 और समर्थक हिरासत में लिए गए

बांग्लादेश में नरसंहार की घटना के सिलसिले में मुस्लिम कट्टरपंथी गुट हिफाजत—ए—इस्लाम के 24 और समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के संबंध में अब तक 54 मामले दर्ज किए गए हैं और 261 उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई है.

बांग्लादेश पुलिस (photo credit : Wikimedia Commons)

ढाका, 17 अप्रैल : बांग्लादेश (Bangladesh) में नरसंहार (Massacre) की घटना के सिलसिले में मुस्लिम कट्टरपंथी गुट हिफाजत—ए—इस्लाम ( Muslim fundamentalist Group Hifazat-e-Islam) के 24 और समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के संबंध में अब तक 54 मामले दर्ज किए गए हैं और 261 उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई है. 27 मार्च को सदर उपजिला के नंदनपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी और करीब 50 अन्य घायल हुए थे, जिनमें से 25 पुलिसकर्मी थे.

शुक्रवार को ब्राह्मणबारिया जिला पुलिस की विशेष शाखा के मुताबिक, 26 से 31 मार्च के बीच ब्राह्मणबारिया में उग्रवादी संगठन हिफाजत—ए—इस्लाम के द्वारा हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया था. जिले के विभिन्न भागों से इनकी गिरफ्तारी की जा रही है. इस हिंसक घटना के दौरान हिफाजत के करीब सैकड़ों समर्थकों द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी, मशहूर कलाकार उस्ताद अलाउद्दीन खान अकादमी, आनंदमयी काली मंदिर, प्रेस क्लब, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन, भूमि कार्यालय, सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के कार्यालय सहित अन्य कई प्रतिष्ठानों में आग लगा दी गई थी. यह भी पढ़ें : America: अमेरिका में हवाईअड्डे के बाहर गोलीबारी करने वाले को पुलिस ने मार गिराया

सुबह से लेकर शाम तक अपने बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान उग्रवादी समूह के सदस्यों ने चट्टोग्राम सहित अन्य जिलों की तीन इमारतों को आग के हवाले कर दिया था, जिनमें ब्राह्मणबारिया सदर उपजिला में स्थित रेलवे स्टेशन, भूमि कार्यालय, हाटहजारी और अन्य जिलों में स्थित कई पुलिस स्टेशन शामिल रहे हैं.

Share Now

\