Bangkok School Bus Fire: बैंकॉक में स्कूल बस में आग लगने से स्टूडेंट समेत 25 लोगों के मारे जाने की आशंका, घटना का भयावह VIDEO आया सामने

बैंकॉक के पाथुम थानी प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां छात्रों और शिक्षकों से भारी एक बस में आग लग जाने से उसकी चपेट में आ जाने से करीब करीब 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मारने वालों में स्टूडेंट्स समेत शिक्षक भी शामिल हैं

Close
Search

Bangkok School Bus Fire: बैंकॉक में स्कूल बस में आग लगने से स्टूडेंट समेत 25 लोगों के मारे जाने की आशंका, घटना का भयावह VIDEO आया सामने

बैंकॉक के पाथुम थानी प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां छात्रों और शिक्षकों से भारी एक बस में आग लग जाने से उसकी चपेट में आ जाने से करीब करीब 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मारने वालों में स्टूडेंट्स समेत शिक्षक भी शामिल हैं

विदेश Nizamuddin Shaikh|
Bangkok School Bus Fire: बैंकॉक में स्कूल बस में आग लगने से स्टूडेंट समेत 25 लोगों के मारे जाने की आशंका, घटना का भयावह VIDEO आया सामने
(Photo Credis Twitter)

Bangkok School Bus Fire Video: बैंकॉक के पथुम थानी प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां छात्रों और शिक्षकों से भारी एक बस में आग लग जाने से उसकी चपेट में आ जाने से करीब करीब 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. मारने वालों में स्टूडेंट्स समेत शिक्षक भी शामिल हैं. बैंकॉक के पथुम थानी प्रांत हुए इस हादसे के बाद लोग सदमे में हैं. जिनके घर के बच्चे और अभिभावक की जान गई ही. उनका रोक-रोकर बुरा हाल हो रहा है है. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh School Bus Fire Video: एमपी में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस में लगी आग, धू-धूकर जली, सभी सुरक्षित

बैंकॉक के परिवहन मंत्री सुरिया जुंगरुंगरूंगकिट का बयान आया है. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि बस 44 यात्रियों को मध्य उथाई थानी प्रांत से स्कूल यात्रा के लिए अयुथया ले जा रही थी, तभी दोपहर के आसपास राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में आग लग गई. जिससे यह हादसा हो गया. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस आग की पूरी तरह से चपेट में आ गई है और धू-धूकर जल रही है.

बैंकॉक में स्कूल बस में आग लगने से स्टूडेंट समेत 25 लोगों की मौत:

हादसे में स्टूडेंट्स और शिक्षक घायल भी हुए हैं:

वहीं हादसे के बाद घायल बच्चों और शिक्षकों को पास के अस्पताल में भर्ती कार्रवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रही है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस आग की पूरी तरह से चपेट में आ गई है और धू- धू जल रही है.

आग लगने का असली वजह अभी साफ़ नहीं:

फिलहाल आगे कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चलाया पाया है. लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बस का एक टायर फटने की वजह से आग लगी. जिसके बाद आग पूरी तरह से भयाव हों के बाद पूरे बस में फ़ैल गई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change