Corona Vaccine Updates: ब्रिटेन के बाद बहरीन में कोरोना वैक्सीन Pfizer-BioNTech को मिली मंजूरी,  जल्द ही शुरू होगा इस्तेमाल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में जारी हैं. अब हर देश चाहता है कि जल्द से जल्द लोगों के बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाए. ताकि इस महामारी से उसके देश के नागिरक बच सके. इसी हफ्ते बुधवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) को स्वास्थ्य विभाग जांच के बाद मंजूरी दे दी गई. इसके बाद वैक्सीन अगले हफ्ते से पूरे ब्रिटेन में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं कोरोना वायरस की वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक BNT162b2 को बहरीन (Bahrain) में भी शुक्रवार को मंजूरी मिल गई. ब्रिटेन के बाद यह दूसरा देश होगा जहां इस वैक्सीन की मंजूरी मिली हैं.

फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी मिलने को लेकर बहरीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य रेगुलेटरी अथॉरिटी (National Health Regulatory Authority) के सीईओ डॉक्टर मरियम अल जलहमा (Dr Mariam Al Jalahma) की तरफ से इसके बारे में पुष्टि भी की गई हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद लोगों के बीच यह वैक्सीन जल्द ही इमरजेंसी उपयोग के लिए उपलब्ध कराई जायेगी. जिसके कोरोना से संक्रमित लोगों की जान बचाई जा सके. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Updates: ब्रिटेन ने Pfizer कोरोना वैक्सीन को दी हरी झंडी, अगले हफ्ते से शुरू होगा इस्तेमाल

इसके पहले ब्रिटेन के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर के मीडिया के प्रवक्ता ने कोरोना वायरस की वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के बारे में अपने बयान में  कहा, "सरकार ने दो दिसंबर से स्वतंत्र मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) की सिफारिश पर फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. एमएचआरए के विशेषज्ञों ने निष्कर्ष निकाला है कि वैक्सीन सख्त क्लिनिकल ट्रायल के महीनों के बाद सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के अपने सख्त मानकों और डेटा के गहन विश्लेषण पर खरा उतरा है (इनपुट आईएएनएस)