ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन पर रैली के दौरान महिला ने किया अंडे से हमला, गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया पीएम स्कॉट मौरिस Photo Credits Getty)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ( PM Scott Morrison) द्वारा संसदीय चुनाव के ऐलान होने के बाद यहां पर 18 मई को वोट डालें जाएंगे. इस चुनाव को लेकर मौरिसन मंगलवार को चुनाव प्रचार कर ही रहे थे कि अचानक से एक महिला ने उनके ऊपर अंडे (Egg) से हमला कर दिया. जिसके बाद महिला को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया. वहीं पीएम स्कॉट मॉरिसन पर हमले को लेकर विरोधी पार्टियों ने निंदा की है.

खबरों की माने तो पीएम स्कॉट मौरिसन को यह अंडा उनके सिर पर जा कर लगा. जिसके बाद वहां पर कुछ समय के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई.मॉरिसन अपनी इस रैली को ऑस्ट्रेलिया के अल्बुरी में संबोधित कर रहे थे. यह भी पढ़े: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया ने हमले की आशंका के कारण अपने नागरिकों को श्रीलंका नहीं जाने की दी सलाह

बता दें कि महिला के बारे में पुलिस को फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन गिरफ्तार महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह एक उग्रवादी गतिविधियों से जुडी हुई है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.