फेवरेट बटर चिकन खाने के लिए मेलबर्न में शख्स ने की 32 किमी की यात्रा, लॉकडाउन तोड़ने के लिए भरना पड़ा जुर्माना
बटर चिकन (Photo Credits: Wikimedia Commons)

कैनबरा: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक हैरान कर देने वाला वाकिया सामने आया है. मेलबर्न (Melbourne) में एक व्यक्ति ने अपने पसंद का बटर चिकन (Butter Chicken) खाने के लिए 32 किलोमीटर की यात्रा की है. खबरों के मुताबिक, परफेक्ट बटर चिकन के लिए मेलबोर्न के सीबीडी से 30 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित वेर्बिए (Werribee) से सफर शुरू किया. इस दौरान शख्स ने लॉकडाउन (Lockdown) प्रतिबंधों का भी उल्लंघन किया, जिसके कारण उसे जुर्माना भी भरना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर उस व्यक्ति को रास्ते में पकड़ा गया था और 1652 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक या निजी स्थानों पर एकत्र होने के लिए वीकेंड में दर्जनों लोगों पर जुर्माना लगाया गया. लगभग 74 लोगों पर जुर्माना ठोका गया, जबकि कम से कम दस लोगों को वाहन चौकियों पर रोक दिया गया. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के लगभग 11,800 मामलों की पुष्टी हुई है. विक्टोरिया (Victoria) में सामुदायिक प्रसारण (Community Transmission) से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे अधिकारियों को सामाजिक दूरी (Social Distancing) को सख्ती से लागू करने के लिए कई प्रतिबंध लगाने पड़े है.

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में गुरुवार से नया लॉकडाउन शुरू हुआ. नए दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति देखभाल करने या प्राप्त करने, व्यायाम करने, आवश्यक सामान खरीदने या काम पर जाने या स्कूल जाने के अलावा अन्य कारणों से घर से बाहर निकलता है तो, उसे जुर्माना भरना पड़ेगा. जो लोग बाहर रहते हैं, उन्हें भी केवल इन्ही कारणों से शहर में प्रवेश करने की अनुमति होगी.